तनवीर खान सुसाइड मामला : घुघली के SBI बैंक के सामने लाश को रख परिजनों ने किया हंगामा, बैंक पर लगाए गंभीर आरोप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे घुघली क्षेत्र के मटकोपा निवासी तनवीर खान(19) ने बुधवार को आत्महत्या कर लिया था। परिजन शव को लेकर गुरुवार को दोपहर गांव पहुंचे। उसके कुछ घंटे बाद घुघली के एसबीआई बैंक के सामने शव को लेकर पहुंचे वहीं रख हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद घुघली थाना प्रभारी फोर्स लेकर पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर बैंक के गेट से शव को हटवाया। इस दौरान बैंक के सामने काफी भीड़ जुट गई।
घुघली एसबीआई बैंक के कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक तनवीर के पिता मोहम्मद हुसैन ने बताया की एसबीआई बैंक से कोरोना काल के समय कर्ज लिया था और गांव में सरसो के तेल की फैक्ट्री लगाई थी। कोरोना काल में व्यापार ठप हुआ तो फैक्ट्री बंद कर दी। इसके बाद बैंककर्मियों को मामले से अवगत कराया और लोन को भरने के लिए कुछ समय मांगा। पिता का आरोप है की बैंक की रिकवरी टीम आए दिन फोन पर प्रताड़ित करने लगे और कहने लगे की अगर पैसा नही दिए तो कोटा में आकर बुरा करेंगे। इसी बात से तनवीर परेशान रहता था और बीमार हो गया। जिससे बुधवार को कोटा में कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी।
घुघली पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर शव को कब्रिस्तान ले गए परिजन
बैंक के सामने शव रख हंगामा कर रहे परिजनों के पास कुछ देर बाद घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। और परिजनों को समझाकर और तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने। उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव के कब्रिस्तान गए।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची